शाहपुरा में शनि देव को लगाया पोष बडे का भोग

0
87


शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा पीवणिया तालाब स्थित शनिदेव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया पोष बड़ा महोत्सव आकर्षक झांकियां सजाई गई शनि देव मंदिर मैं दोपहर शनिदेव की प्रतिमा पर तेल का अभिषेक किया गया आचार्य पंडित सुनील भट्ट ने वैदिक मंत्रोचार द्वारा कार्यक्रम को संपन्न करवाया महिला कीर्तन मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई पुजारी जगदीश रामकुमार ने महा आरती उतारकर शनी देव महाराज को पोष बड़े का भोग लगाया सभी श्रद्धालुओं ने नाचते गाते हुए उत्सव का आनंद लिया इस अवसर पर श्री राम मंदिर के महल सीताराम बाबा रामेश्वर लाल धाकड़ पूर्व प्रधानाचार्य सत्येंद्र मंडेला शिव कुमार जोशी सत्यव्रत वैष्णव कवि दिनेश बंटी अखिल भारतीय बैरवा महासभा के उपाध्यक्ष लालाराम जी बेरवा पूर्व पार्षद बीरबल पवार रमेश मारु लोकेंद्र जी व्यास पूर्व सीबीओ शंकर लाल जोशी बाबूलाल गुर्जर कैलाश धाकड़ शंकर सिंह राठौड़ गोपाल पंचोली नरेश कोली पप्पू भारद्वाज अखिल व्यास महेश कोली प्रधानाचार्य ओम प्रकाश और शाहपुरा के समस्त पत्रकार बंधु आदि गणमान्य उपस्थित रहे