सागर के शतक से पैंथर्स सेमीफाइनल में

0
92


शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा स्वास्तिक प्रीमियर लीग 3 के लीग मैच के अन्तिम दिन दोनों मैच काफी रोमांचक देखने को मिले। दिन का पहला मैच शाहपुरा पैंथर्स बनाम शाहपुरा नाईट राइडर्स के बीच खेला गया पैंथर्स के सागर खटीक के तूफानी शतक 106 नाबाद की बदौलत 176 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाईट राइडर्स की पूरी टीम निर्धारित ओवर मे 126 रन ही बना सकी कर पेंथर्स ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल प्रवेश किया मैन ऑफ दी मैच सागर खटीक को दिया गया।
दिन का दूसरा मैच शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स बनाम शाहपुरा किंग्स इलेवन के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया किंग्स के लिए सही साबित हुआ रॉयल की पूरी टीम को 108 के आसान लक्ष्य पर रोक दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स के बलेबाज रॉयल्स के आशिष व शंकर की घातक गेंदबाजी की बदौलत किंग्स की पूरी टीम 86 रनों पर आउट हो गई और रॉयल चैलेंजर्स ने सेमीफाइनल मै जगह पक्की करी मैन ऑफ द मैच आशीष कोली को दिया गया।
आज के अतिथि शाहपुरा थाना अधिकारी राजकुमार नायक जी व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शंकर सिंह राठोड़ थे
आयोजन सिमिति के मनदीप सोलंकी ने बताया कि लीग का पहला मैच सेमीफाइनल शनिवार को शाम 6 बजे शाहपुरा नाईट राइडर्स बनाम शाहपुरा सुपर ज्याइंट्स के बीच खेला जायेगा दूसरा सेमीफाइनल शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स बनाम शाहपुरा पैंथर्स के बीच रविवार को शाम 6 बजे खेला जायेगा