भीलवाड़ा में कुत्तों के स्टरलाईजेशन पर रोक की पालना सुनिश्चित करे प्रशासन

0
154


भीलवाड़ा मूलचन्द पेसवानी
एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इण्डिया ने नगर परिषद से 15 दिन में मांगा जवाब
भीलवाड़ा। एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इण्डिया नई दिल्ली ने नगर परिषद आयुक्त को पत्र लिखकर एनिमल बर्थ कन्ट्रोल नियमों की अवहेलना के मामले मंे भीलवाड़ा में एनजीओ संतुलन जीव कल्याण द्वारा किये जा रहे कुत्तांे के बधियाकरण पर रोक लगा दी है। पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि बोर्ड ने नगर परिषद से 15 दिन में रोक लगाते हुए की गई कार्यवाही से अवगत कराने हेतु लिखा है। जाजू ने जिला प्रशासन से तत्काल स्ट्रेलाइजेशन पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा है कि एनिमल वेलफेयर बोर्ड से स्वीकृति प्राप्त फर्म को ही यह कार्य दिया जावे साथ ही समिति गठित कर इस फर्म द्वारा पशु क्रूरता संबंधी किए गए कार्यों की जांच भी करवाई जावे। उल्लेखनीय है कि जाजू को संतुलन जीव कल्याण की पशु क्रूरता संबंधित एवं मौत की अनेक शिकायते प्राप्त हो रही थी। यह भी उल्लेखनीय है कि पीपल फॉर एनिमल्स की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेनका गांधी ने भी जाजू को स्टरलाइजेशन रुकवाने हेतु निर्देश दिए थे।