आशीष कोली को मैन ऑफ दी मैच का खिताब

0
51


शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में आईपीएल की तर्ज पर दूधिया रोशनी में बहुत ही भव्य एवम् शानदार स्वास्तिक क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा हैं। कल रात्रि को किंग्स इलेवन शाहपुरा एवम् रॉयल चैलेंजर्स शाहपुरा के बीच बहुत ही रोमांचक मैच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर मात्र 108 रन का स्कोर बनाया जिसमें शिक्षक आशीष कोली ने शानदार बल्लेबाजी कर 25 रन बनाए। संक्षिप्त लक्ष्य को हासिल करने,,,जवाब में खेलने उतरी किंग्स इलेवन शाहपुरा की टीम को बहुत ही रोमांच भरे मैच में यह लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया। रॉयल चैलेंजर्स टीम की शानदार कसी हुई बॉलिंग एवम् फील्डिंग की बदौलत किंग्स इलेवन टीम मात्र 85 रन पर ही सिमट गई और रॉयल चैलेंजर्स ने यह मुकाबला 23 रन से जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस रोमांचक मैच में आशीष कोली ने बहुत ही शानदार आल राउंडर प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई,,,बल्लेबाज़ी में 25 रन बनाते हुए मैच में चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी साथ ने एक बेहतरीन कैच भी लिया। आशीष कोली को इनके इस शानदार आल राउंडर प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रदान किया गया जिसमें समिति की ओर से एक बॉल,,एक बेट,,एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ साथ भामाशाहों द्वारा हर एक विकेट लेने पर घोषित की गई 500 रू की राशि के हिसाब से कुल चार विकेट लेने पर 2000 रू भी पारितोषिक के रूप में समिति एवम् मुख्य अतिथि श्री मान शंकर सिंह राठौड़ के द्वारा प्रदान किए गए,,,सेमीफाइनल इसी मैदान पर परसो खेला जाएगा। विदित रहे पिछली आयोजित हुई क्रिकेट लीग में भी आशीष कोली ने अपने बेहतरीन आल राउंडर प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल किया था।