शाहपुरा को नये साल की सौगात , खारीतट से निकलेगा आम रास्ता, साई हॉस्टल का होगा निर्माण, मुखर्जी प्रतिमा का स्थान बदलेगा, भीलवाड़ा रोड़ पर बनेगें डिवाईडर

0
352


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा नगर के वाशिंदों के लिए नये साल में खुश खबरी है। नगर पालिका ने नये साल के लिए शनिवार को हुई बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पास किये है। इसमें खारीतट से दिलखुशाल बाग तक आम रास्ता निकालने, शाहपुरा में साई एकेडमी की ओर से हाॅस्टल निर्माण कराने के लिए भूमि का आंवटन कराने, उम्मेदसागर चोराहा पर स्थित डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का स्थान बदल कर नवनिर्मित पार्क का सौंदर्यकरण कराने व उम्मेदसागर चोराहा से भीलवाड़ा रोड़ पर रोड़ डिवाईडर व रोड लाइटे लगाने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सदस्यों की आपसी सहमति से हुए विचार विमर्श के बाद पास किया गया है।
पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की अध्यक्षता में आज दोबारा हुई बैठक में अधिशाषी अधिकारी भानुप्रताप सिंह राठौड़ ने एजेंडे का पढ़कर सुनाया तथा सभी सदस्यों को प्रस्तावों के संबंध में तकनीकी जानकारी मुहैया करायी। पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने सदस्यों का बोर्ड बैठक में स्वागत करते हुए सभी सदस्यों को नववर्ष का उपहार भेंट किया तथा सदस्यों से एजेंडे के अनुरूप एक एक करके राय देने को कहा।
बैठक के एजेंडे में रखे गये सभी प्रस्तावों को आपसी सहमति से पास किये गये। इसके अलावा बाद में सदस्यों द्वारा रखे गये प्रस्तावों को भी इसमें शामिल किया गया। सोनी ने कहा कि शाहपुरा का विकास कराया जाना ही उनकी प्राथमिकता है। राजनीति से उपर उठकर शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल के निर्देशन में विकास की जो योजना तैयार करायी है, उसके अनुरूप विभिन्न मदों से राशि प्राप्त करके शाहपुरा में विकास कराये जा रहे है। उन्होंने इस वर्ष नगर पालिका क्षेत्र में हुए सड़कों के ऐतिहासिक कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के बाद इतनी सड़कों का निर्माण पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी सरकार व विभिन्न मदों से पालिका हित में राशि प्राप्त कर विकास कार्यो को अनवरत रखा जायेगा।
ईओ भानूप्रताप सिंह ने बताया की बैठक में फूलडोल मेला 2023 पर विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया की इस मेला भव्य रूप से भरवाया जाये। फूलडोल मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने हेतु राज्य सरकार को लिखने का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान पिवणिया तालाब के पास से बाईपास के निर्माण कार्य को कराने पर भी चर्चा की गई।
इसके अलावा डॉ० अम्बेडकर भवन, रेगर बस्ती, तहनाल गेट को विभिन्न सामाजिक कार्य हेतु दिये जाने के अलावा भाणा गणेश जी मन्दिर के पास सार्वजनिक स्थान का नव निर्माण कराया जायेगा। पिवनिया तालाब स्विमिग पूल के पास मेला स्थल को स्थायी मेला ग्राउण्ड घोषित करने का भी निर्णय लिया गया। इस सथान पर मेले के अलावा शेष दिवसों (समय) में पार्किंग स्थल घोषित करने का निर्णय किया गया। पिवणिया तालाब की पाल के आस-पास गार्डन विकसित करने व मैला स्थल की दीवारों पर रेलिंग व गेट (द्वार) लगाने का भी निर्णय किया गया। वरिष्ठ नागरिक मंच को पुराने पालिका भवन में आयुर्वेदिक औषद्यालय के पास निर्मित पुराने भवन को जीर्णोद्वार करवा कर सभा व मिटिंग आदि के लिये उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव भी पास किया गया।
बैठक में इसके अलावा पुराना रामपुरा चुंगीनाका एवं पुराना कुण्डगेट चुंगी नाका का जीर्णोद्वार कराने का निर्णय किया गया। जहाजपुर रोड धरती देवरा में सामाजिक व धार्मिक कार्य हेतु डोम बनाने पर चर्चा कर इस कार्य को कराने की सहमति दी गई। त्रिमुर्ती स्मारक में लगे पुराने शिलालेखों पर भी चर्चा की गई।
उम्मेद सागर नहर राजकीय महाविद्यालय के पीछे से कलिंजरी गेट तक बन रही सड़कों पर व रामद्वारा के सामने से जहाजपुर रोड पर विद्युत पोलों की आ रही समस्याओं के समाधान के लिए बजट जारी करते हुए इस कार्य को कराने का निर्णय लिया गया। फूलियां गेट सिलावट समाज दरगाह, रामपुरा बस्ती श्मशान घाट, फूलिया मेट श्मशान घाट भील वाल्मिकी गाडरी, सांसी श्मशान घाटों की चार दीवारी एवं टीन शेड बनाने का निर्णय भी लिया गया। वार्ड न. 18 में परकोटे की क्षतिग्रस्त दीवार को मरम्मत व जरूरत पड़ने पर निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उम्मेद सागर चैराहे से भीलवाड़ा रोड पर डिवाईडर, विद्युत पोल, पौधे एवं रोड की दोनों साईडो में (बीटी) डामरीकरण रोड बनाने, उम्मेद सागर चैराहे पर स्थित डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का स्थान परिवर्तन कर पास ही में नव निर्मित चार दीवारी में स्थापित करने एवं नवीन सौन्दर्यकरण करने, पिवणिया तालाब रावला घाट के पुराने घाटों को हटाकर नये घाटों का अवश्यकतानुसार नवनिर्माण तथा सौन्दर्यकरण के अलावा पिवनिया तालाब के पास क्षतिग्रस्त शौचालय व स्नानघर को हटाने व अवश्यकतानुसार नवनिर्माण करवाने का प्रस्ताव पास किया गया। शहर में पुराने आवंटित संचालित कियोस्क का निस्तारण करने, तहनाल गेट बिजासन माता के सामने पूलिया निर्माण कराने का प्रस्ताव भी पास किया गया। नगर पालिका में नवीन सीवर सक्सन मशीन को उपलब्ध करवाने, मृतक कर्मचारी के आश्रित को सफाई कर्मचारी के पद पर प्रदान की गई नियुक्ति के अनुमोदन किया गया।
महत्वाकांक्षी योजना के तहत युवा छात्र छात्राओं को केरियर निर्माण हेतु काऊंसलिंग उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। नये बस स्टेण्ड परिसर में डामरीकरण का कार्य, पुराने बस स्टेण्ड पर स्थित सब्जी मण्डी के थोक विक्रेताओं को कलिजरी गेट स्थित कृषि उपज मण्डी में स्थान उपलब्ध करवाने, नगर पालिका खेल महोत्सव के आयोजन को भव्य तरीके कराने पर विचार एवं निर्णय किया गया।
शाहपुरा में राम टॉकीज के पास से दिलकुशाल बाग तक सड़क बनाने हेतु चर्चा की गयी। इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने व लिखित में आवेदन लेने के बाद कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। पूर्व पालिका अध्यक्ष अनील चैधरी ने बताया की खेल के क्षेत्र में साई हॉस्टल के निर्माण हेतु मण्डल से सर्व सम्मति से प्रस्ताव लिया जाकर राज्य सरकार को स्वीकृति हेतु भिजवाया जायें ताकि इस कार्य को शीघ्र ही कराया जायेगा। सदस्य भगवती प्रसाद शर्मा ने प्रस्ताव रखा की अस्थाई रूप से संचालित हो रहे बस स्टेण्ड को पालिका द्वारा निर्धारित बस स्टोप पर संचालित किया जायें।