फास्ट बालाजी मंदिर में सुन्दरकांड व पोषबडा का हुआ आयोजन

0
178


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में बीएसएनएल आफिस के पास फास्ट बालाजी प्रबंधक समिति द्वारा मंदिर में पोषबडा का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर किर्तीसुत रामायण मंडल के पं गोविंद शर्मा की अगुवाई में सुन्दर कांड का पाठ किया गया। पं अनिल शर्मा की अगुवाई में महाआरती वंदना कर हनुमानजी को रिजाया गया तथा भोग लगाया।
प्रबंधक समिति के जगदीश जाट, पंडित अनिल शर्मा, अजय विक्रम सिंह, महावीर कहार, भवानी शंकर जीनगर, सौरभ जोशी, महावीर सोनी, विशव हिन्दू परिषद् के कन्हैया लाल वर्मा, बजरंग दल जिला सह संयोजक धनराज वैष्णव, विष्णु शर्मा, जितेंद्र पाराशर,गजाननं जीनगर आदि कई भक्त उपस्थित थे।