भीलवाड़ा में जनवादी लेखक संघ द्वारा काव्य गोष्ठी 1 अप्रैल को

0
1100

भीलवाड़ा , मूलचन्द पेसवानी
देश के प्रमुख मानवाधिकार संगठन पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज के 1 और 2 अप्रैल को गजाधर मानसिंहका धर्मशाला,भीलवाड़ा में होने जा रहे राजस्थान राज्य सम्मेलन के पहले दिन शाम को सांस्कृतिक संध्या में जनवादी लेखक संघ,भीलवाड़ा द्वारा काव्य गोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसमें डॉ. पयोद जोशी,जयप्रकाश भाटिया,देवकांता शर्मा,अवधेश जौहरी, परमेश,आकाश सोरल, रजनी जी आदि इसमें अपनी रचनाएं सुनायेंगे ।
पी. यू. सी. एल. के 11वें राज्य सम्मेलन का विषय ‘संवैधानिक लोकतंत्र की पुनः प्राप्ति-मानवाधिकारों की रक्षा’ रखा गया है प् इस सम्मेलन में राज्य के विभिन्न भागों से लगभग 200 मानव अधिकार कार्यकर्ता एवं इस क्षेत्र में सक्रिय व्यक्ति भाग लेने आएंगे। मुख्य वक्ता इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गोविन्द माथुर, अरुणा रॉय,मीना कोतवाल, पुष्पा गिदवानी,नसीरुदीन होंगें।