बालापुरा व डोहरिया में मंहगाई राहत कैंप में पीसीसी मेंबर जीनगर ने बांटे गारंटी कार्ड

0
85


शाहपुरा मूलचंद पेसवानी

विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा बनेड़ा के पंचायत समिति शाहपुरा के उपखण्ड फूलियाकलां में महंगाई राहत केम्प प्रशासन गांवो के संग अभियान ग्राम पंचायत बालापुरा, डोहरिया में भाग लिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के महंगाई राहत गारन्टी कार्ड वितरित किये जिसमे केम्प प्रभारी उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीणा,तहसीलदार बसन्त कुमार पांडे,पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर,प्रधान माया देवी जाट, cbeo द्वारका प्रसाद शर्मा, सोकीन्द कुमावत,समर्थ कुमावत, पंचायत प्रभारी जावेद खान , रामेश्वर जाट,सुवालाल कीर,रामलाल खाती, धनराज शर्मा,रामप्रसाद बेरवा,व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।