बिजोलिया ( कपिल विजय ) : माण्डलगढ़ विधानसभा को भीलवाड़ा ज़िले से हटाकर नव सृजित शाहपुरा जिले में शामिल करने के विरोध में आज संपूर्ण माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाँव/ गाँव ढाणी ढाणी एवं नगरीय क्षेत्र की दुकाने एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान माण्डलगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के बंद के आह्वान पर बंद रहे । बंद के दौरान बिजोलिया के पंचायत चौक में क़स्बावासीओ ने राज्य सरकार द्वारा बिजोलिया , माण्डलगढ़ एवं कोटड़ी को शाहपुरा ज़िले में जबरन शामिल करने का आरोप लगाते हुए टायर जलाकर राज्य सरकार के निर्णय का विरोध दर्ज कराया ।
👇 वीडियो देखे 👇
विरोध प्रदर्शन के दौरान कस्बावसियो की उपस्थिति में संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा पंचायत चौक से उपखंड कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन का बैनर थामे पैदल मार्च निकाला गया । जिसमे बिजोलिया के कई ग्रामीण इलाको से पहुँचे जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासीयो ने बंद कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया और प्रदर्शन के दौरान बिजोलिया की ‘’यही पुकार भीलवाड़ा हो हमारी सरकार’’ के गगनचुंबी नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया । बंद के समर्थन में हज़ारो की संख्या में पहुँचे क्षेत्रवासियों के साथ भाजपा , कांग्रेस एवं सामाजिक संगठनों के कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं कि मोजूदगी में प्रदर्शन किया गया ।

उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन :
पैदल मार्च के बाद बिजोलिया में माण्डलगढ़ बचाओ संघर्ष समिति में अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह , संयोजक विधायक गोपाल खंडेलवाल , पीसीसी सदस्य गोपाल मालवीय , माण्डलगढ़ प्रधान जितेंद्र मूँदडा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौप कड़े शब्दों में बिजोलिया माण्डलगढ़ क्षेत्र को भीलवाड़ा ज़िले से हटाकर शाहपुरा ज़िले में शामिल करने का विरोध दर्ज कराया गया ।
👇 पूर्व ज़िला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा ने क्या कहा देखे 👇
जिसमे बिजोलिया माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की शाहपुरा से अधिक दूरी एवं राम लुभाया कमेटी के प्रस्तावों में नए ज़िले में शामिल किए जाने का उदेश्य ज़िले से दूरी कम करने का हवाला देते हुए प्रस्ताव की अवहेलना कर जबरन शाहपुरा में शामिल करने से अवगत कराया गया और निर्णय वापस नहीं लेने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए 24 मई को बिजोलिया खनन क्षेत्र की सभी माईन्से बंद रखने की बात कही गई । वही दूसरी ओर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों , ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगो एवं सामाजिक संगठने के लोगो ने भी भीलवाड़ा ज़िले में रखने की माँग के अलग अलग ज्ञापन दिए ।

बिजोलिया क़स्बा सहित सभी गाँव रहे बंद :
विधानसभा बंद के दौरान उपखंड क्षेत्र के क़स्बा सहित सलवाटीया , आरोली , तिलस्वा , छोटी बिजोलिया , कास्या , बाँका , भोपतपूरा , राणाजी का गूढ़ा , मकरेडी , मालीपुरा सहित कई गाँव संपूर्ण बंद रहे ।

किसानों , युवाओं , अधिवक्ताओं ने किया समर्थन :
क्षेत्र में बंद के दौरान मुख्य बाजारों से गली-मोहल्लों तक की दुकानों को बंद रखा गया। पूरी तरह से बंद बाजार में आवाजाही बहुत कम रही । ऐसे में बंद का पूरी तरह सफल नजर आया। संघर्ष समिति के सदस्यो ने बाजारों में घूम कर बंद की मॉनिटरिंग की। पुलिस भी थानाधिकारी उगमाराम बैनीवाल के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य बाजार में तैनात रही । दुकानदारो ने स्वयं ही अपनी दुकानें बंद कर समर्थन दिया ऐसे में पुलिस को मशक्कत नहीं करनी पड़ रही। इस आंदोलन में क्षेत्र के समाज , किसान, छात्र, वकील, व्यापारी सब एक मंच पर आ गए हैं। यहां तक कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी इस मुद्दे पर एक नजर आ रहे हैं।

25 को कलेक्ट्री का करेंगे घेराव , महेश सेवा सदन से निकलेंगे पैदल मार्च पर :
माण्डलगढ़ विधानसभा को शाहपुरा में शामिल करने के विरोध में माण्डलगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में 25 मई को विधानसभा के लोग ज़िला कलेक्ट्री कार्यालय भीलवाड़ा का घेराव करेंगे और राज्य सरकार के निर्णय का विरोध दर्ज कराते हुए ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन देने के साथ साथ महेश सेवा सदन से पैदल मार्च निकालेंगे ।

ये रहे मोजूद :
उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते समय माण्डलगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह , संयोजक विधायक गोपाल खंडेलवाल , पीसीसी सदस्य गोपाल मालवीय ,मांडलगढ़ प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा , भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष संजय धाकड़ , भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा , कॉन्ग्रेस संगठन मंत्री शक्तिनारायण शर्मा , पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा , पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी , जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी , पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजौरा , , अभिषेक सर्वा , हीरा सोलंकी , राम प्रसाद चौधरी , अनिल पारीक , शिव चंद्रवाल , प्रहलाद सोनी , रमेश , गुरुजी , शांतिलाल जोशी भवानी शंकर शर्मा , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील जोशी , सत्यनारायण मेवाड़ा , जगदीश साँखला , योगेश नाहर , संजय चौहान , मुकेश धाकड़ , कमलेश सेन , पूर्व उप प्रधान बलवंत सिंह चौहान , भाजपा जिला मंत्री हर्षदा कँवर , नीरज लक्ष्कार , बिट्टल तिवाड़ी , अनिल खटिक , आशीष समदानी , हीरालाल जोगी , पंकज विजय , गोपाल बैरागी , अनिल बंजारा , संजय व्यास , मोनू टेलर , राजेंद्र बंजारा , जितेंद्र चौहान , शंकर मीणा , देवेंद्र लखारा , उमा शंकर वैष्णव सहित क्षेत्र के कई समाजों के प्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
