भीलवाडा एसीबी की बड़ी कार्यवाही:3 हजार की घूस लेते भूअभिलेख निरीक्षक गिरफ्तार

0
27

भीलवाडा( महेन्द्र नागौरी)गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वितीय ने एक कार्रवाई करते हुए पत्थरगड़ी के नाम पर रिश्वत लेते हुए भू अभिलेख निरीक्षक को गिरफ्तार किया है ।
अजमेर रेंज एसीबी के डीआईजी समीरकुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को भीलवाड़ा एसीबी टीम ने बनेडा के महुआ खुर्द के भूअभिलेख निरीक्षक लालाराम कुमावत को पत्थर गढी के मामले में परिवादी से03 हजार रू.रिश्वत लेते ट्रैप किया है।
आरोपी 2 हजार पहले ही ले चुका था ।
इनके नेतृत्व में हुई कार्यवाही:-
भीलवाडा एसीबी के एएसपी ब्रजराज सिंह के नेतृत्व में डीएसपी शिवप्रसाद टेलर मय टीम की कार्यवाही ।