बिजोलिया ( कपिल विजय ) : भीषण गर्मी के दौर के बीच गुरुवार को देर रात अंधड़ के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आई है , इससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है , वहीं हवा के तेज वेग के कारण क्षेत्र में कई जगह पेड़ पोधे , टिनशेड एवं सोलर प्लांट को नुक़सान पहुँचा है।

जानकारी के अनुसार तेज अंधड़ के चलते क्षेत्र के राणाजी का गूढ़ा स्थित एक खेत में लगे सोलर प्लांट की प्लेटें टूट गई। सोलर प्लेटें टूटने से किसान बनवारी पिता सोहनलाल ब्रह्मभट्ट को आर्थिक नुकसान हुआ है । बनवारी ने बताया की अंधड़ से खेत में लगे सौर ऊर्जा प्लांट की प्लेट उड़ गई , जिनके क्षतिग्रस्त होने से 60 हज़ार रुपये का आर्थिक नुक़सान हुआ है । वही अब फसल की सिंचाई करने की चिंता सताने लगी है।