पीसीसी सदस्य मालवीय ने अस्पताल पहुँच हर संभव मदद का दिया आश्वासन
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : उपखंड क्षेत्र में बीती शुक्रवार रात को बारिश के साथ आया अंधड़ लोगो के लिए काल का कारण बना है , इस दौरान अंधड़ ने क्षेत्र में कई जगह काफी तबाही मचाई है। अंधड़ से उपखंड क्षेत्र के कई गाँव में टीन, छप्पर उड़ गए है और सोलर प्लांट के साथ दिवारे गिर गई है । तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश में उपखंड क्षेत्र के छोटी बिजोलिया के तीखी मानगढ़ गाँव के केसू का झोपड़ा में तो अंधड़ एवं बिजली ने जमकर क़हर बरपाया है । जहां करंट की चपेट में आने से एक 21 वर्षीय युवक की मौत एवं 2 अन्य घायल हुए है । वही आधा दर्जन भेड़ बकरिया एवं जानवर भी जल गए है । वही अंधड़ से कांमाँ गाँव में भी एक महिला पर खेत में बनी दीवार गिरने से चोटे आई है ।

क्षेत्र में बिजली गिरने से केसू का झोपड़ा में हुए हादसे की सूचना के बाद पीसीसी सदस्य पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय ने अलसुबह मौक़े पर पहुँच मृतक के परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है एवं प्रशासन से मुआवजा दिलाने को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया है । मालवीय ने इस दौरान घायलों से भी अस्पताल में पहुँच कुशलक्षेम पूछी है ।

ट्रांसफ़ार्मर पर लगी एलटी पर गिरी बिजली , 11 केवी के तार का अर्थिग के वायर से जुड़ने पर घरों में दौड़ा करंट :
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेमंत नावर ने बताया की केसू का झोपडा में देर रात 11.30 बजे ट्रांसफॉर्मर पर लगी एलटी पर बिजली गिरने से 11 हज़ार केवी की लाइन टूट गई , जिसके अर्थिग के वायर के संपर्क में आने से गाँव में स्थित 15 घरों में करंट दौड़ गया । जहां सभी घरों के विद्युत मीटर एवं अन्य इलेक्टॉर्निक उपकरणों को नुक़सान पहुँचा है । वही करंट लगने से एक की मौत एवं 2 घायल हुए है

लोगो ने भागकर बचाई जान , मृतक चार्ज पर लगे मोबाइल को लेने गया , वही चिपक गया :
केसू का झोपडा निवासी मृतक के मामा नंदा भील ने बताया की घरों में सोते समय उन्हें करंट के झटके महसूस हुए , तब हो हल्ला कर गाँव में मोजूद से 100 से अधिक लोगो ने मौक़े से भागकर अपनी जान बचाई लेकिन इस दौरान फिर भी 3 लोग झुलस गए । जिसमे मृतक रमेश पिता नारायण भील उम्र 21 वर्ष अपने मोबाइल को चार्ज से लेने गया था लेकिन वही चिपक गया और मौक़े पर ही मौत हो गई , पत्नी सुगना ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वो असफल रही । वही गाँव के कैलाश भील एवं मंजु भील भी इस दौरान करंट से झुलस गए है । मृतक का शव क़स्बा स्थित सीएचसी में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया गया है । वही अन्य 2 घायलों का क़स्बे के निजी अस्पताल में उपचार जारी है । मृतक के एक 14 माह की छोटी बच्ची है ।

दर्जनों घरो को नुक़सान , मवेशी भी घायल
बीती रात को आए अंधड़, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत के अलावा दर्जनों मवेशी भी घायल हुए है। वहीं दर्जनों घरो में भी नुक़सान हुआ है । कामा में खेत में बनी दीवार गिरने से मंजु पत्नी नर सिंह भील घायल हुई है । जिसका क़स्बे के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
