शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलिया कला में प्रधानाचार्य श्याम सुन्दर पारीक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रधानाचार्य पारीक के पदभार ग्रहण करने पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य हरक चन्द रेगर, रामधन जांगिड़, सूपा-प्रधानाचार्य सुरेश चन्द गढवाल, वरिष्ठ शिक्षक गोपाल लाल वैष्णव, सत्य नारायण खीची, सुशील नारायण, दृअभिभावक, ग्राम के गणमान्य व्यक्ति, जन प्रतिनिधियो ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानाचार्य पारीक ने कहा कि वे विद्यालय केशैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने और विद्यालय की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर बसंत नोलखा व्याख्याता, प्रशात चैधरी व्याख्याता, रामधन जांगिड, राधा कृष्ण प्रजापत, रामदेव कुम्हार, सूपा वरिष्ठ अध्यापक गोपाल लाल वैष्णव, सत्यनारायण खीची, सुशील नारायण, शंकरलाल सोलकी उपस्थित थे।