शाहपुरा में अभिरुचि शिविर का शुभारंभ

0
267


शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी

भारत विकास परिषद के अभिरुचि शिविर का शुभारंभ आज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी तथा अध्यक्षता शंकर लाल तोषनीवाल ने की। विशिष्ट अतिथि रामप्रसाद हेड़ा, शशि बांगड़, मुकेश तोषनीवाल, पूर्व सचिव राजेंद्र मूंदड़ा थे। महिला प्रमुख इंदिरा धूपिया ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए बताया कि कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रगीत वंदे मातरम से हुआ। इस अभिरुचि शिविर में जुंबा कक्षा डांस कक्षा मेहंदी कक्षा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कुकिंग क्लास ब्यूटी टिप्स और हेयर स्टाइल सिलाई कक्षा हैंड राइटिंग और कैलीग्राफी ढोलक हारमोनियम सभी का दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिविर प्रभारी मधु पाटनी ने बताया कि इस शिविर में 140 विद्यार्थी आज उपस्थित थे। जिन्होंने अलग-अलग कक्षाओं में अपना प्रवेश लिया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान जन गण मन से हुआ। प्रांतीय उपाध्यक्ष पवन कुमार बांगड़ ने समस्त कार्यक्रम का विधिवत संचालन किया। इस अवसर पर सचिव दिलीप कुमार धूपिया, कोषाध्यक्ष भागचंद मंत्री, शिविर सह प्रभारी निर्मला मूंदड़ा, सुशीला चौधरी, तारा चौधरी, चंचल बेली, सुभद्रा हेड़ा, प्रतिभा सोनी, इंदिरा मूंदड़ा, सुनीता समदानी, पूजा पारीक , सरिता बघेरवाल, प्रवीणा गुजराती, मिथिलेश राठौड़, सीमा उपाध्याय, अनीता टाक, पुनीत मंडेला, सोनाली पोरवाल , सुनीता बलाई , खुशबू चौहान, कैलाश चंद्र कोली, शिवानी सोमानी, निधि शर्मा, प्रियंका धूपड़, पायल कसेरा, श्वेता सेन, जय शंकर पाराशर, सोमेश्वर व्यास आदि सदस्य उपस्थित थे।