भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी)अखिल भारतीय तेली महासभा जिला प्रवक्ता शिव लाल तेली ने बताया कि, तिलक नगर स्थित तेली समाज के नोहरे मे, सात दिवसीय, संगीतमय, दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होने वाली कथा का प्रारंभ आज से हुआ ।
सर्वप्रथम आदर्श नगर श्री चारभुजा जी मंदिर से भव्य कलश यात्रा तेली समाज नोहरा कथा स्थल पर पहुंची, जहां पर अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा कथावाचक संत घनश्याम दास वैष्णव का स्वागत, तिलक,माला, ओपर्णा, साफा बंधवा कर किया । संत ने अपने प्रवचन में कहा कि, श्री शिव महापुराण कथा सुनने मात्र से ही मनुष्य के पाप धुल जाते हैं । बीमार से बीमार आदमी भी श्री शिव महापुराण कथा सुनले तो उसका भी मोक्ष हो जाता है । कथा के दौरान बम बम भोलेशंकर.. गले में नाग भयंकर.. भजन पर कई श्रोता अपने आप को नृत्य बिना नहीं रोक पाए व जमकर नृत्य किया । इस कथा में सर्व धर्म समाज के सैकड़ों महिला पुरुषों ने भाग लिया ।
कथा समापन पर सभी ने महाआरती की, पंचमेवा एवं केले का प्रसाद प्राप्त किया ।