भीलवाड़ा 19 जुलाई जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय पिकलबॉल प्रतियोगिता विभिन्न आयुवर्ग में आयोजित की गई।
जिसमें भीलवाड़ा के राजेश भदादा व दर्श कावडिया ने भाग लिया।
वेटरन वर्ग में राजेश भदादा ने सिंगल्स में सिल्वर मेडल तथा डबल्स में कांस्य पदक प्राप्त किया।
विदित रहे की राजेश भदादा बैडमिंटन के साथ साथ सेवा सदन खेल मैदान पर बने नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय पिकलबॉल कोर्ट पर नियमित अभ्यास व कोचिंग दे रहें हैं।इस सफलता पर सेवासदन परिवार एवम् भाजपा प्रवक्ता कैलाश सोनी सी ए अतुल सोमानी समाजसेवी भूपेंद्र मोगरा सहित पिक्लबॉल खिलाड़ियों ने बहुत बहुत बधाई दी है।