मोती बोर का खेड़ा- मूलचन्द पेसवानी
महाराष्ट्र के शिवाजी नगर, मेहकर जिला बुलढाणा में संत श्री गजानन महाराज कैंसर समुपदेशन सेवा समिति के तत्वावधान में कैंसर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन श्री नवग्रह आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चैधरी की मौजूदगी में 20 जुलाई को आयोजित होगा। शिविर में भाग लेने के लिए चैधरी वहां के लिए रवाना हो गए हैं। शिविर के आयोजक समुपदेशक जयंत वानखेडे ने बताया कि संत नवलगिरी जी महाराज के आशीर्वाद से संत गजानन महाराज कैंसर समुपदेशन सेवा समिति की ओर से आयोजित इस विशाल शिविर में कैंसर से संबंधित विभिन्न जानकारियों के बारे में नवग्रह आश्रम संस्थापक हंसराज चैधरी का व्याख्यान होगा तथा शिविर में ही वह रोगियों का उपचार कर दवाइयां देंगें। उन्होंने बताया कि चैधरी के साथ आश्रम के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ पंकज सैनी भी मौजूद रहेंगे।
वानखेड़े ने बताया कि इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से उपचार कैंसर रोगियों के लिए आहार, कीमो रेडिएशन के दुष्परिणाम, आदर्श जीवन शैली पद्धति, आयुर्वेद औषधि के अलावा हमारी जीवन शैली को कैसे सुधारा जाता है के बारे में भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध लोगों को दी जाएगी। संयोजक वानखेड़े ने बताया कि इस शिविर में सैकड़ों की तादाद में रोगियों के आने की संभावना को देखते हुए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है। इस शिविर में कैंसर किडनी शुगर के अलावा 29 अन्य बीमारियों के बारे में भी रोगियों को मार्गदर्शन मिलेगा।
नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चैधरी ने बताया कि वह इस शिविर में भाग लेने के लिए मोती बोर का खेड़ा रायला से प्रस्थान कर चुके हैं। वहां शिविर में आश्रम की चिकित्सा पद्धति के बारे में रोगियों से खुलकर विचार विमर्श कर उनको उपचार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गत वर्ष गुरु पूर्णिमा के मौके पर आयोजित किए गए शिविर के भी सार्थक परिणाम सामने आए हैं। उसी क्रम में यह शिविर 20 जुलाई को आयोजित होगा। शिविर का आयोजन दत्त रेजिडेंसी लोणार फाटा मेहकर मैं दिन को 10 से 5 बजे तक आयोजित होगा।