मांडलगढ़_(गोपाल टेलर) ग्रामसेवा सहकारी संस्था द्वारा इफको कंपनी के एरिया मैनेजर बाबू लाल कुमावत का सेवानिवृत्ति पर उनके द्वारा किसानों के हित में सराहनीय कार्य करने पर संस्था अध्यक्ष इंदिरा विनय झंवर,उपाध्यक्ष मनु आंचलिया,और व्यवस्थापक कुलदीप ब्रह्मभट्ट ने साफा व माला पहना कर स्वागत सम्मान किया।कार्यक्रम में जगदीश चंद्र ब्रह्मभट्ट,हनुमान प्रसाद कुमावत,राजेंद्र सिंह पुरावत,मुकेश सेन सराणा मौजूद थे।