बिजौलिया ( कपिल विजय ) : क्षेत्र के जलिन्द्री रेलवे स्टेशन के नजदीक आज चलती ट्रेन से उतरते समय 2 यात्री गंभीर घायल हो गए । इस दौरान एक यात्री की रेलवे ट्रेक पर बिछे पत्थरो पर गिरने से सिर में गंभीर चोट आने पर मौके पर ही मौत हो गई । वही एक अन्य गंभीर घायल हो गया । पुलिस ने बताया कि माण्डलगढ़ निवासी यूसुफ मोहम्मद फकीर पुत्र अहमद फकीर और रज्जाक मोहम्मद पिंजारा पुत्र अब्दुल हमीद चित्तौड़गढ़ से माण्डलगढ आ रहे थे ।
इस दौरान युवकों को नींद की झपकी आने से वे माण्डलगढ़ स्टेशन पर नहीं उतर पाए और क्षेत्र के जलिन्द्री स्टेशन के नजदीक चलती ट्रेन से उतर रहे थे , जहां उतरते समय दोनों प्लेटफॉर्म की जगह पटरियों पर गिर गए। घटना में यूसुफ मोहम्मद फकीर के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका अन्य साथी रज्जाक मोहम्मद गंभीर घायल हो गया। जिसे भीलवाड़ा रेफर किया गया । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया । पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।
