शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
पुलिस चोकी शाहपुरा में सीएलजी सदस्यों व शांति समिति की बैठक सोमवार शाम को आयोजित की गई। नवनियुक्त एएसपी किशोरी लाल, डीएसपी रितेश कुमावत व सीआई कल्पना राठौड़ की मौजूदगी में आयोजित बैठक में आगामी मोहर्रम त्यौंहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। बैठक में पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने अस्थाई बस स्टैंड को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस-प्रशासन का सहयोग मांगा तथा बस स्टैंड से कलिंजरी गेट रोड तक बार-बार लगने वाले जाम को व्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिस जवान लगाने की मांग की। बैठक में नवनियुक्त एएसपी, डीएसपी, व सीआई का सीएलजी सदस्यों ने स्वागत अभिनंदन किया। बैठक में पीसीसी सदस्य संदीप महावीर जीनगर, सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष जयंत जीनगर, पार्षद मोहम्मद ईशाक, हमीद खान, मोहन गुर्जर, सिम्मी रणजीत कौर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
Home Bijoliya Times पुलिस चोकी शाहपुरा में सीएलजी बैठक आयोजित, नवनियुक्त पुलिस अधिकारियों का किया...