भीलवाड़ा ( महेन्द्र नागौरी)मणिपुर की शर्मसार कर देने वाली घटना के आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही लेकर आज पूर्वांचल जन चेतना समिति की अध्यक्ष अर्चना दुबे के नेतृत्व में समिति भीलवाड़ा के पदाधिका रियों द्वारा धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया गया ।
सोपे ज्ञापन में अध्यक्ष अर्चना दुबे ने कहा की करीब 80 दिनों से भारत संघ का एक भारत माता के शरीर का एक हिस्सा मणिपुर प्रांत की जनता असंवेदनशील हत्या आगजनी, लूटमार व मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटनाओं से सामना कर रही है। इस घटना से भारत के सभ्य समाज के नागरिकों की शर्मिंदगी व गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जबकि दो किशोरी युवतियों के हमराह सामूहिक बलात्कार कर हजारों की भीड़ द्वारा उन्हें पूर्ण नग्न अवस्था में उनके शरीर के साथ अभद्रता पूर्ण छेड़छाड़ करते हुए बजारां में घुमाया गया, बल्कि पीड़िताओं का वीडियो बनाकर वायरल किया गया।
उक्त घटनाओं से देश के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड भी खामोश नहीं रह सके और उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के अर्टोनी जनरल को आदेश दिया कि एक सप्ताह में मणिपुर में शांति व्यवस्था बहाल की जावें अन्यथा कोर्ट को देखना पड़ेगा, इसके पश्चात् विश्व गुरू कहलाने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी को भी मजबूरन 28 सेकण्ड बोलना पड़ा कि 77 दिन से खामोश बैठे हुए मूकदर्शक बन मणिपुर के वीभत्सपूर्ण तांडव देख रहे थे।
बड़े ही अफसोस की बात है कि प्रधानमंत्री रूस यूक्रेन का युद्ध समाप्त करने के लिए चिंतित व प्रयत्नशील है परन्तु भारत माता का एक अंग जल रहा है उसकी उन्हें कतई चिंता नहीं है।
दुबे ने कहा कि हाल ही में 5 से 7 विदेशी दौरे कर वह छत्तीसगढ़ व राजस्थान में 5 से 7 चुनावी रैली करने वाले विश्व गुरू को एक बार भी मणिपुर जाने की फुर्सत नहीं है।
उन्होंने राष्ट्रपति महोदया आप भी एक नारी है और नारी का रूप मां बहन बेटी व पत्नी के रूप में भी होता है। मणिपुर में कितनी ही माताओं के पूत कितनी ही पत्नियों के सुहाग के कई पुत्रियों तथा पुत्रां के पिताओं की दंगो में जीवन लीला समाप्त हो चुकी है। कितनी ही बहनों और बेटियों के संग बलात्कार जैसी घटनाएं घटित हो चुकी है इस हेतु आप स्वयं हस्तक्षेप करेगी तो भविष्य में मणिपुर में हो रही अमानवीय व संवेदनशील घटनाओं पर विराम लग जाएगा ।
ज्ञापन देने के दौरान नगर परिषद् की पूर्व चैयरमेन मधु जाजू, शैलेन्द्र चौधरी, मो. इस्तियाक छीपा, किशन सोनी, रमेश पाठक, मुकेश हिरण पारीक समाज जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र पारीक, शंभू पारीक, विजय काबरा,लक्ष्मी पाण्डे सहित सेकड़ो
लोग मौजूद थे ।
Home Bijoliya Times पूर्वांचल जन चेतना समिति ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा:मणिपुर सामूहिक बलात्कार...