बिजोलिया के राजकीय महाविद्यालय में सीटे बढ़ाने की माँग , प्रथम वर्ष के लिए 160 सीटो पर आए 600 आवेदन

0
350

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर आज छात्रों ने उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी को ज्ञापन सौप कार्रवाई की मांग की ।

छात्रो ने ज्ञापन में बताया कि राजकीय महाविद्यालय में वर्तमान में प्रथम वर्ष में 160 सीटें हैं , जबकि इस सत्र मेंप्रवेश हेतु करीबन 600 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं लेकिन सीटें कम होने के चलते कई विद्यार्थियों को एडमिशन नहीं मिल पाया है और अन्य संस्थानों का रुख करना पड़ा है , छात्रों ने इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री से सीटें बढ़ाने की मांग की है । ज्ञापन देते समय छात्र प्रतिनिधि सुनील कुमार अहीर नाहर सिंह बंजारा राजेश राठौड़ ईश्वर बंजारा सूरज बंजारा युवराज सिंह विष्णु अनुराग सोनी राहुल मेघवाल मनोज माली उपस्थित रहे।