माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने विभिन्न स्थानों पर किया पौधरोपण

0
177

फूलियाकलां ( प्रकाश तोषनीवाल )
कस्बे के माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया ।
माहेश्वरी महिला मंडल फूलियाकलां की अध्यक्षा राजकंवर सोमानी ने बताया कि अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज के आव्हान पर समाज की महिलाओं ने कस्बे के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया । समाज की महिलाओं ने लक्ष्मीनाथ गौशाला , उपखंड कार्यालय , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , बालिका विद्यालय सहित अन्य जगहों पर गुलमोहर , शीशम , नीम , नीमगिलोह सहित विभिन्न किस्मों के लगभग पचास पौधे रोपकर सुरक्षा की जिम्मेदारी ली । इस दौरान राजकंवर सोमानी , सुमन तोषनीवाल , सरिता लड्ढा , जिज्ञासा हेडा , संतोष हेडा , बीना लड्ढा , माया आगाल , सुशीला दाखेडा़ , गायत्री नौलखा , रुपल नौलखा , पुष्पा देवी मंगल मौजूद रही ।