बनेडा ब्लॉक के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ सम्पन्न
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले के बनेड़ा उपखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग के बनेडा ब्लॉक के सभी सरकारी और निजी स्कूलो के संस्था प्रधान की दो दिवसीय वाकपीठ का आज सत्र समापन हुआ। सत्र समापन समारोह के मुख्य अतिथि शाहपुरा बनेड़ा के विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल विशिष्ट अतिथि गोपाल सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी प्रधान प्रतिनिधि विजेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान राजमल खींची राजेश जाट रायला मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कोगटा पूर्व मंडल अध्यक्ष तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बनेडा ब्लॉक के सीबीआई रामेश्वर लाल बाल्दी ने की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा के विधायक कैलाश मेघवाल ने कहा कि शाहपुरा और बनेड़ा का विकास मेरी प्राथमिकता है तथा उन्होंने सभी संस्था प्रधानों से आह्वान किया कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है किसे सही मार्गदर्शन और प्रगति के पथ पर ले जाने का कार्य आप सभी शिक्षक जनों का है। सत्र समापन के दूसरे और अंतिम दिन पहले समूह चर्चा की गई और उसके बाद एस एम सी/ एसडीएमसी/ गरिमा पेटी और बालिका सुरक्षा एवं सशक्तिकरण विषय पर मेघरास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर ने प्रभावी ढंग से और विस्तार पूर्वक इस विषय पर उन्होंने अपने अनुभव साझा किया विशेषकर बालिका सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर पर बोलते हुए कैसे बालिकाओं की सुरक्षा की जाए और बालिकाएं कैसे सशक्त और स्वावलंबन बने इस पर फोकस किया।
एसएनए संचालन विषय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेसरिया के प्रधानाचार्य मोहनलाल कोली ने तथा विभिन्न लाभकारी योजनाओं विषय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चमनपुरा के प्रधानाचार्य गोपाल लाल सुथार और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा के प्रधानाचार्य दिनेश जोशी और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारनगर के प्रधानाचार्य श्रीमती अंशु वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए
प्रधानाचार्य मोहनलाल कोली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ खुर्द की प्रधानाचार्य श्रीमती मणि माला शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्य विद्यालय रघुनाथपुरा के दिनेश शुक्ला और राजकीय उच्च माध्य विद्यालय बरण के प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा ने विचार रखें।
कार्यक्रम के अंत में बनेडा ब्लॉक के सीबीईओ रामेश्वर लाल बाल्दी ने वाकपीठ के आयोजन के महत्व को बताते हुए उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में अशोक चेचाणी पूर्व सरपंच शिवदयाल छिपा दिलीप कुमार आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल प्रतिष्ठा ठाकुर व मुकेश चेचाणी ने किया।अंत मे पीईईओ रायला श्रीमती मनीषा यादव ने सभी अतिथियों और संस्था प्रधानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।