बिजौलिया ( कपिल विजय ) : क़स्बे के संस्कार भारती सी सै के छात्र रहे बिजोलिया निवासी अंकित पिता कुशल सोनी ने UGC, NET, JRF रिसर्च फेलोशिप एक्जाम परीक्षा में 25 जुलाई को आए परीक्षा परिणाम में ऑल इण्डिया में 114 वीं रैंक हासिल की है ।
अब अंकित को रिसर्च के लिए भारत सरकार की ओर से 5 वर्ष तक प्रतिमाह लगभग 36 हजार रु मिलेंगे। परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही अंकित यूजीसी एनटीए नेट के एक्जाम में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी पात्रता प्राप्त कर चुके है। बिजौलिया के अंकित के पिता कुशल सोनी सामान्य चित्रकार है तथा मां गृहिणी है । पूर्व छात्र की उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष व्याप्त है, संस्थापक घनश्याम सोनी निदेशक आदर्श सोनी ने छात्र और परिजनों को सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।