भीलवाड़ा के “शिव खोईवाल” बंगलूरू के बाद पांडिचेरी में भारतीय टीम के होंगे मैंनेजर--

0
452

तीन अगस्त से शुरू होगी सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप

भीलवाड़ा। तीन अगस्त से पोंडीचेरी में शुरू होने वाली सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भीलवाड़ा के अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शिव खोईवाल भारतीय टीम के मैनेजर होंगे। इससे पूर्व शिव खोईवाल जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप बंगलुरु मे राजस्थान टीम के मुख्य कोच की भूमिका मे टीम को सिल्वर मैडल दिलवाने मे सफल हुए थे।