बिजोलिया ( कपिल विजय ) : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेनाल एवं जोगनिया माता मंदिर से दर्शन कर अपने गाँव लौट रहे बूंदी निवासी अध्यापकों पर अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला करने एवं मारपीट करने का मामला बिजोलिया थाने में दर्ज हुआ है । घटना में गंभीर घायल 2 अध्यापकों का कोटा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है । जानकारी के अनुसार बूंदी के पगारा हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत अध्यापक प्रेम सिंह , फूलसिंह मीणा , दीपक टेलर, जगदीश सिंह मीणा , राधेश्याम मीणा , गिरधारी लाल पांचाल , सत्भगवान गुर्जर दो गाड़ियों में मैनाल घूमने आए हुए थे ।
इस दौरान क़स्बे के केसरगंज कट पर मेनाल से लौटते समय अपने अन्य साथियों के वाहन का इंतज़ार करते सेलिनो कार में सवार प्रेम सिंह , राधेश्याम , गिरधारी एवं सत्यभगवान पर हथियारों से लैस अज्ञात चार – पांच लोगों ने तलवार, हॉकी स्टीक एवं लकड़ीयो से हमला कर दिया । जिसमें प्रेम सिंह , गिरधारी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना में घायल लोगो ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई ओर कस्बा स्थित अस्पताल में पहुंचे । जहां चिकित्सको ने प्रेम सिंह एवं गिरधारी के शरीर पर तलवार के वार से गंभीर चोटे आने पर कोटा रेफर किया गया । जहां दोनों का इलाज जारी है । एएसआई ओम सिंह मीणा ने बताया कि प्रेम सिंह पिता सूरजमल मीणा ने घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है , आरोपीयो की तलाश जारी है।
