पंडित शास्त्री ने प्रभु श्री कृष्ण की विविध मनोहर बाल लीलाओं सहित गोवर्धन पूजा की कथा कही
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राधा-कृष्ण महिला मंडल के तत्त्वाधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत शनिवार को नंद उत्सव एवं छप्पन भोग की शानदार झांकी का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष ममता बल्दवा ने बताया कि कथा व्यास पंडित शिव प्रकाश शास्त्री ने आज प्रभु श्री कृष्ण की विविध मनोहर बाल लीलाओं जैसे पूतना वध, माखन चोरी, कालिया नाग वध, चीरहरण, गोवर्धन पूजा आदि की सुंदर मधुर कथा कही।
महाराज श्री के द्वारा बीच-बीच में गाए गए मधुर भजनों ने श्रोताओं का मन मोह कर समा बांध दिया। सचिव रंजना बिड़ला ने बताया कि मंदिर प्रांगण के अंतर्गत कथा पांडाल में काफी संख्या में महिलाएं गुलाबी रंग के लहरिया में सज धज कर आई। कथा के अंत में सभी को माखन मिश्री का एवं छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया।