सुपार्श्वनाथ जागृति मंच की कार्यकारणी गठित, मनीष शाह अध्यक्ष, सचिव विजय काला मनोनीत

0
114

शपथ ग्रहण के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएँ, पूल पार्टी व स्नेह भोज का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) धर्म प्रभावना, समाजसेवा सहित मंदिर विकास में नई उचाईयो को हासिल करने के उद्देश्य से सुपार्श्वनाथ जागृति मंच की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रचार प्रसार मंत्री सुमित पाटनी और नीरज शाह ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह निजी स्कूल आयोजित किया गया। नई कार्यकारिणी जिनमे मनीष शाह, जयवंती अजमेरा ,नीरू अजमेरा, विजय काला, संजय छाबड़ा सुनील टोंग्या, पारस शाह, नीरज शाह, सुमित पाटनी, अमित विनायका, अमित बड़जात्या, मनीषा शाह, निकिता पाटोदी, संदीप छाबड़ा, राजेश गदिया, संदीप बाकलीवाल, राजेन्द्र बगड़ा को निर्मल कुमार ठग द्वारा शपथ दिलाई गई । इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएँ व पूल पार्टी व स्नेह भोज का आयोजन हुआ। अतिथियों का स्वागत सत्कार मनीषा विनायका, रश्मि छाबड़ा, राजश्री गदिया, सीमा गदिया, आदि द्वारा तिलक लगा कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन जयवंती अजमेरा और नीरू अजमेरा द्वारा किया गया। पूर्व अध्यक्ष सुमति कुमार अजमेरा ने भी सभी का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में मंच के वरिष्ठ संरक्षक और विशिष्ठ जन तिलोक चंद छाबड़ा, सुरेंद्र छाबड़ा, राज कुमार चौधरी, प्रवीण चौधरी, जयकुमार पाटनी, राकेश पाटनी, निर्मल सरावगी, प्रकाश गंगवाल, नरेश गोधा अजय बाकलीवाल, सुभाष हुमड़, निश्चल जैन आदि मौजूद रहे ।