भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा जिले के राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल लुहारिया की एक छात्रा के पानी की बोतल में पेशाब मिलाकर पिला देना और उसके बैग में आई लव यू का लेटर रख देने के मामले को लेकर सोमवार को गांव में हुए बवाल के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए वहां के प्रधानाचार्य को एपीओ कर दिया है।
माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक आई.ए.एस काना राम द्वारा जारी आदेश में कहा है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लुहारिया, ब्लॉक माण्डल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार जायसवाल को प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से आदेशों की प्रतीक्षा में किया जाकर इनका मुख्यालय कार्यालय, निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर कर दिया गया हैं। विभागीय जांच रिपोर्ट के बाद यह निर्णय लिया गया।