बिजोलिया ( कपिल विजय ) : आरोली गांव में कर्जदारो से परेशान एक युवक ने जहर खा लिया । ज़हर खाने से युवक की इलाज के दौरान कोटा में मौत हो गई है । युवक के पिता रूपचन्द्र अग्रवाल पिता दौलतराम अग्रवाल ने 37 वर्षीय बेटे वीरेंद्र अग्रवाल की क़र्ज़दारों द्वारा परेशान करने के चलते ज़हर खाने से मौत हो जाने एवं ब्याजखोरों पर कार्यवाही की माँग को लेकर बिजोलिया थाने में रिपोर्ट दी है ।
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक काफी समय से कर्जदारों द्वारा उधारी के पैसे के लिए परेशान करने से मानसिक उत्पीड़न से परेशान रहता था।जिसके चलते युवक ने अपने घर पर कमरे में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे क़स्बा स्थित एक निजी अस्पताल लाए , जहां हालत गंभीर होने पर कोटा रेफर किया गया , कोटा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक गाँव में ही किराना एवं पत्थर व्यवसाय का कार्य करता था , उसके 3 छोटे बच्चे है , युवक के एक भाई की मौत पहले बीमारी से हो गई थी। घर में अकेला कमाने वाला था। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है