आम जनता में बढ़ रही आम आदमी पार्टी की मांग : रिखबचन्द जैन

0
96

आम आदमी पार्टी ने भीलवाड़ा जिले में किया चुनावी आगाज, कांग्रेस नेता ईनाणी सहित उनकी टीम आप पार्टी में शामिल

भीलवाड़ा । (पंकज पोरवाल) आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में चुनावी बिगुल बजा दिया है। इसी आगाज को लेकर आम आदमी पार्टी की जिला ईकाई की विशेष बैठक में कांग्रेस पार्टी छोड़कर कांग्रेस सेवादल के नेता लक्ष्मीनारायण ईनाणी ने अपनी पूरी टीम के साथ आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रिखबचन्द जैन एवं व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक मून्दड़ा के नेतृत्व में पार्टी की सक्रियता सदस्यता ग्रहण की। बालाजी मार्केट स्थित मून्दड़ा कॉम्पलेक्स कार्यालय पर आज पार्टी ने चुनावी आगाज करते हुये भीलवाड़ा जिले में पार्टी को सक्रिय करते हुये सदस्यता अभियान को गति दी। बैठक को संबोधित करते आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रिखबचन्द जैन ने कहा कि अब राजस्थान में आम आदमी पार्टी की आम जनता में मांग बढ़ रही है। इसी के चलते पार्टी इलेक्शन मूड में है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली एवं पंजाब में सरकार के बाद गुजरात सहित राजस्थान में पार्टी की नींव मजबूत करने का निर्देश दिया है। इसी के तहत पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी की सक्रियता को लेकर विभिन्न वर्गों, बुद्धिजीवों एवं व्यापारियों सहित दलितों एवं पिछड़ों को पार्टी में जोड़ने का निर्देश दिया है। पार्टी की जिला ईकाई पूरे भीलवाड़ा जिले मेंपार्टीका गठन कर सभी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। आयोजित बैठक में व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक मून्दड़ा, जिला ईवेन्ट प्रभारी कमलेश डाड, जिला कोषाध्यक्ष दीपक कुमार चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, मीडिया प्रभारी हेमेन्द्र सिंह मेहता ने विचार व्यक्त किये।

इन्होंने की सदस्यता ग्रहण
बैठक में लक्ष्मीनारायण ईनाणी सहित उनकी टीम के ललित कुमार कोठारी, रतनलाल माली, रामकरण तेली, अरूण कुमार लक्षकार, माया राजपूत सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।