काछोला उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत कर जिला शाहपुरा में शामिल किया

0
1286

माल का खेड़ा….. सोराज सिंह चौहान

राज्य की गहलोत सरकार ने राजस्थान भू राजस्व 1956 की धारा 15 व 16 के प्रावधानों का प्रयोग करते हुए अधिसूचना जारी कर एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसके अंतर्गत भीलवाड़ा जिले की काछोला उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत कर नवसृजित शाहपुरा जिले में शामिल किया गया।*
*वर्तमान में काछोला तहसील की कुल जनसंख्या 2011 के अनुसार 70795 है। इस तहसील में 3 भूअभिलेख निरीक्षक वृत( काछोला, धामनिया, महुआ ) को शामिल किया गया है। इसी प्रकार 15 पटवार मंडल के 94 राजस्व ग्रामों को शामिल किया गया है। जिसके अंतर्गत बिजोलिया तहसील के जलीन्द्री पटवार मंडल को भी शामिल किया गया है। जिसके अंतर्गत काछोला भू अभिलेख निरीक्षक वृत में काछोला पटवार मंडल के एक राजस्व ग्राम को, थल कलां पटवार मंडल के तीन राजस्व ग्रामों को, राजगढ़ पटवार मंडल के 11 राजस्व ग्रामों को, सरथला पटवार मंडल के 10 राजस्व ग्रामों को, धामनिया भू अभिलेख निरीक्षक व्रत में धामानिया पटवार मंडल के 3 राजस्व ग्रामों को, जस्सूजी का खेड़ा के 8 राजस्व ग्रामों को, मानपुरा के 4 राजस्व ग्रामों को, रलायता पटवार मंडल के 7 राजस्व ग्रामों को, महुआ अभिलेख निरीक्षक वृत्त में महुआ पटवार मंडल के 2 राजस्व ग्रामों को, झंझोला पटवार मंडल के 9 राजस्व ग्रामों को, श्रीनगर पटवार मंडल के 14 राजस्व ग्रामों को, बिकरण पटवार मंडल के 10 राजस्व ग्रामों को मांगटला पटवार मंडल के 4 राजस्व ग्रामों को, माल का खेड़ा पटवार मंडल के 4 राजस्व ग्रामों को, जलीन्द्री पटवार मंडल के 4 राजस्व ग्रामों को शामिल किया गया है।