भाजपा जिला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित , अपराधी बेलगाम महिलाएं ना अस्पताल में सुरक्षित है ना एंबुलेंस में-जोशी

0
101


भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि रोजाना होने वाली अपराधिक घटनाओं के कारण राजस्थान शर्मसार हो रहा है। प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। राजस्थान में महिलाएं ना अस्पताल में सुरक्षित है और ना ही एंबुलेंस मे सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि बजरी का डंपर जाता है तो पुलिस जग जाती है लेकिन एक बच्ची के साथ दुष्कर्म होता है तो पुलिस सोई रहती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने भीलवाड़ा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भीलवाड़ा की घटना ने सब को झकझोर कर रख दिया है। भीलवाड़ा में बलात्कार के बाद एक मासूम बच्ची को जिंदा जला दिया गया।
जोशी शनिवार को भीलवाड़ा आये थे। यहां भाजपा कार्यालय में नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए यह बात कही। समारोह में शहर के मुख्य संतों महात्माओं बाबू गिरी महाराज, बनवारी शरण काठीया वाला महाराज, सीताराम त्रिपाठी गोपाल दास महाराज मोहन शरण शास्त्री आशुतोष शर्मा का सानिध्य आशीर्वाद भी मिला।
जोशी ने सभी को हाथ खड़े कर कर कहां कि हम यह संकल्प ले कि इस शासन और अत्याचारी सरकार को इस विधानसभा चुनाव में हटा कर ही दम लेंगे। नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा को जिला कार्यालय जिलाध्यक्ष चेंबर में पदभार ग्रहण विधिवत मंत्रोच्चार के बीच कराया गया।
इस अवसर पर भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया, संभाग अभियान सहप्रभारी अतर सिंह भड़ाना, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी, जिला संगठन प्रभारी रतन लाल गाडरी, कालू लाल गुर्जर, विट्ठल शंकर अवस्थी, लादू लाल तेली, गोपी मीणा, जबर सिंह सांखला, बरजी बाई भील, बालू राम चैधरी, रामलाल गुर्जर, लक्ष्मी नारायण डाड, राकेश पाठक, योगेंद्र शर्मा बद्री प्रसाद गुरुजी, राजकुमार आचलीया, रामलाल योगी मंचासीन थे। ’