श्री वृंदावन धाम निवासी आचार्य शक्ति देव महाराज द्वारा 108 भागवत कथा के संकल्प के तहत भीलवाड़ा में विभिन्न जगह हो रही कथा
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्री वृंदावन धाम निवासी आचार्य शक्ति देव महाराज द्वारा 108 भागवत कथा का संकल्प के तहत भीलवाड़ा में विभिन्न जगह 10 भागवत कथाएं करने के बाद आरसी व्यास सेक्टर 10 के धर्म प्रेमी बंधुओं को भागवत कथा का रसास्वादन दिनांक 31 जुलाई से 6 अगस्त कराया। इससे पूर्व छप्पन भोग एवं कृष्ण जन्म आदि महोत्सव धूमधाम से मनाये गये। साथ ही प्रभु श्री कृष्ण की विविध मनोहर बाल लीलाओं जैसे पूतना वध, माखन चोरी, कालिया नाग वध, चीरहरण, गोवर्धन पूजा आदि की सुंदर मधुर कथा कही।
महाराज श्री के द्वारा बीच-बीच में गाए गए मधुर भजनों ने श्रोताओं का मन मोह कर समा बांध दिया। शनिवार 5 जुलाई को रुक्मणी विवाह का आयोजन हुआ। अरुण गेलड़ा ने बताया कि कथा के रविवार को अंतिम दिन सभी के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संचालन में सभी सेक्टर वासियों का तन मन धन से सहयोग सराहनीय रहा। गेलड़ा ने बताया कि आचार्य शक्ति देव महाराज द्वारा
अगली भागवत कथा का कार्यक्रम दिनांक 7 से लगाकर 13 जुलाई तक संजय कॉलोनी में रखा गया। आयोजन को सफल बनाने में मुकेश सोमानी, बाबू लाल बांगड़, महेश सोनी, नवनीत सोडानी, श्याम लाल गेलड़ा, प्रेम प्रकाश पुरोहित, पवन मूंदड़ा, सी पी तोषनीवाल, राजेन्द्र लखारा, राजू सिसोदिया, अनिल सोमानी, पवम व्यास, डॉ दिनेश शर्मा, अतर सिंह, महेंद्र व्यास का सहयोग रहा।