भीलवाड़ा टाइम्स की खबर का बड़ा असर चारागाह में फैल रहे अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा , एसडीएम ने तीन चरणों में अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुए मॉनिटरिंग के लिए राजस्व विभाग की कमेटी बनाई

0
705

बिजोलिया ( कपिल विजय ) :बिजोलिया के चारागाह में फैल रहे अतिक्रमण को लेकर भीलवाड़ा टाइम्स द्वारा प्रसारित खबर के बाद आज ग्राम पंचायत और उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी एक्शन मोड़ में आ गई । क़स्बे की चरागाह भूमि पर फैल रहे अतिक्रमण को लेकर आज सरपंच पूजा चंद्रवाल ने संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ग्राम पंचायत की आपातक़ालीन बैठक बुला , सभी वार्ड पंचों की सर्व सहमति से अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव लिया। इसके बाद सरपंच के नेतृत्व में सभी वार्ड पंचों ने उपखंड अधिकारी सीमा तिवाडी के पास पहुँच अतिक्रमण हटाने की माँग की । इस पर उपखंड अधिकारी तिवाड़ी ने भी तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी कर दिए । इस दौरान विकास अधिकारी मेजर अली भी मोजूद रहे ।

👇 एसडीएम ने क्या कहा सुनिए 👇

अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग की टिम का किया गठन :

चरागाह को लेकर प्रभावी कार्यवाही के लिए एसडीएम ने एक टिम का गठन किया है । जिसमे नायब तहसीलदार बीडी स्वामी को मौक़ा मजिस्ट्रेट , गिरदावर दुर्गेश , चन्द्र सिंह एवं पटवारी महेश चौधरी , ग्राम विकास अधिकारी विनोद तोषनीवाल को नियुक्त करते हुए सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए है ।

आज तहसील एसडीएम ऑफिस के पीछे से हटा अतिक्रमण , आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही :

उपखंड अधिकारी के आदेश के बाद आज तहसील एवं उपखंड कार्यालय के पीछे स्थिति चरागाह में बीते दो दिनों में बनाई गई बाउंड्री को जेसीबी की सहायता के साथ हटाया गया। इस दौरान लगभग 10 बीघा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया । उपखंड अधिकारी ने तीन चरणों में कस्बे के तहसील कार्यालय ,उपखंड कार्यालय के पीछे स्थित चारागाह भूमि , विजय सागर तालाब के पेटा कास्ट , अटल कॉलोनी के रास्ते के खुलासे एवं पंचायत समिति के पीछे हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए पंचायत को 15 अगस्त से पूर्व कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ।

👇 सरपंच ने क्या कहा देखे 👇

पूर्व में हाईकोर्ट के आदेश पर भी हटा है अतिक्रमण :

बता दें कि पूर्व में क़स्बा निवासी कजोड़ मल सोनी एवं दुर्गा शंकर छिपा की हाईकोर्ट में लगी जनहित याचिका के आदेश पर प्रसाशन ने बिजोलिया चारागाह से अतिक्रमण हटाया गया था । इसके बाद आज फिर से एक बार क्षेत्र में फैले गए अतिक्रमण पर पीला पंजा चला है