माल का खेड़ा….. सोराज सिंह चौहान
खैराड़ क्षेत्र की माल का खेड़ा, मांगटला,जलीन्द्री तीनों ही ग्राम पंचायतों ने सामूहिक रुप से सर्व समाज के नेतृत्व में जहाजपुर उपखंड एवं शाहपुरा जिले में जोड़ा जाने का विरोध कर ज्ञापन दिया। शक्करगढ़ चौराहे से एसडीम कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाल भीलवाड़ा जिले में एवं बिजोलिया पंचायत समिति में ही रखने का बिजोलिया एसडीम के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
*ज्ञापन में बताया कि माल का खेड़ा, मांगटला, जलीन्द्री तिनों ही ग्राम पंचायत वर्तमान में बिजोलिया पंचायत समिति में है। पंचायत समिति मुख्यालय से तीनों पंचायतों की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है एवं आने जाने के साधन भी सुलभ है। तीनों ही बिजोलिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों को काछोला तहसील एवं जहाजपुर उपखंड में सरकार द्वारा जोड़ा जा रहा है, जो अनुचित है। तिनों ग्राम पंचायतें मुख्यालयों से काछोला की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है एवं उपखंड जहाजपुर की दूरी 55 किलोमीटर है एवं शाहपुरा की दूरी 100 किलोमीटर है। जो कि काफी दूर है। क्षेत्र की जनता को आने जाने में कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आवागमन के साधन सड़क मार्ग पर्याप्त मात्रा में नहीं है। इस प्रकार तीनों ही ग्राम पंचायतें भौगोलिक दृष्टि से बिजोलिया में ही रहना उचित है। जहाजपुर उपखंड एवं शाहपुरा जिले में जोड़ना अनुचित है । उपरोक्त सभी मांगों को पांच दिवस में नहीं माना गया तो ग्राम वासियों को उग्र आंदोलन की और अग्रसर होना पड़ेगा की चेतावनी दी। ग्राम पंचायतवासी मतदान एवं आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है खेल प्रतियोगिता का बहिष्कार करेंगे। राज्य सरकार की सभी योजनाओं का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।