बिजोलिया ( कपिल विजय ) : मंडोल बांध में आज शाम को चुनरी से बंधे प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी फैल गई । बांध में शव तैरते हुए पानी के ऊपर आ गए थे , जिसकी मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पर थानाधिकारी उगमाराम बैनीवाल की मोजूदगी में पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच शवों को बाहर निकाला और पहचान की है । शवों को क़स्बा स्थित अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है ।जहां कल सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा । थानाधिकारी उगमाराम बैनीवाल ने बताया कि आज शाम को सूचना मिली कि मंडोल बांध में एक युगल का शव पड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर युगल के शव तैरते हुए मिले , जिन्हें बाहर निकाला गया है । मृतक युवक की पहचान श्यामपुरा में कार्यरत वनपाल नरेश भील पिता किशन भील के रूप में की गई। जबकि महिला की पहचान मध्यप्रदेश जाट हाल मुक़ाम खनिज कार्यालय बिजोलिया निवासी निर्मला पत्नी अंबालाल भील के रूप में की गई है। वही दोनों पहले से शादी सूदा बताए जा रहे है और दोनों के 2-2 बच्चे भी है । दोनों प्रेमी युगल के बीच 3-4 वर्षों से प्रेम संबंध बताया जा रहा है ।

ज़िंदगी से परेशान होने की बात कहते हुए जाने की बात कही और आज ख़ुदकुशी की सूचना मिली
वनपाल विमल रेगर ने बताया की मंगलवार शाम को 4 बजे उसकी मृतक वनपाल नरेश से फ़ोन पर बात हुई थी , तब उसने ज़िंदगी से परेशान होने की बात कहते हुए जाने की बात कही थी और जब पूछा कहा है तू उसने कुछ नहीं बताया और कहा कि मेरे बच्चो और परिवार वालो का ध्यान रखना , इसके बाद फ़ोन काट दिया । फ़ोन लगाने पर नरेश का फ़ोन बंद आया , इसके बाद उसके पिता किशन को फ़ोन पर सूचना दी गई , जिन्होंने नरेश की गुमशुदगी का मामला माण्डलगढ़ थाने में दर्ज कराया है । जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम 4 बजे के बाद युगल ने मंडोल बांध पहुँच खुदकुशी की है। जहां दोनों ने पहले खुद को दुपट्टे से कमर तक बांधा और फिर छलांग लगाई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है