13 अगस्त को मेज नदी महादेव मंदिर से सीता का कुंड महादेव तक विशाल कावड़ यात्रा

0
191

माल का खेड़ा ….सोराज सिंह चौहान

*खैराड़ क्षेत्र के सीता का कुंड महादेव के शिव भक्तों द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दूसरी कावड़ यात्रा 13 अगस्त को बड़े धूमधाम से निकली जाएगी। शिवभक्त एवं माल का खेड़ा जीएसएस उपाध्यक्ष पप्पू लाल बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेज नदी महादेव मंदिर से सीता का कुंड महादेव तक 108 कावड़ यात्रियों के द्वारा बड़े धूमधाम से कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह कावड़ यात्रा आचार्य पंडित कमलेश कुमार शर्मा के परम सानिध्य में निकाली जाएगी। इस कावड़ यात्रा में माल का खेड़ा, उन्द्रो का खेड़ा, मांडियारड़ी, किशोरपुरा ,धनवाड़ा के आज पास के शिव भक्तों द्वारा 13 अगस्त सुबह 8:00 बजे मेज नदी से प्रारंभ होकर निकाली जाएगी। कावड़ यात्रा से संबंधित आवश्यक सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई है।