भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले के मांडलगढ विधानसभा क्षेत्र के बड़लियास कस्बे को तहसील बनाये जाने की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से ग्रामीण आंदोलन कर रहे है। इसी के तहत बुधवार को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट को सद्वबुधि देने हेतु पंडित शिवनारायण जोशी के निर्देशन में यज्ञ हवन किया। इस दौरान बडलियास सहित आमा, सुठेपा, गेंदलिया, अकोला, जीवा खेड़ा, गेगा का खेड़ा, सुरास व बरून्दनी सहित आस पास के कई छोटे मजरों के ग्रामीण उपस्थित थें। विदित रहे कि राज्य सरकार ने क्षेत्रीय राजनितिक कारणों के चलते सबसे बड़ी उप तहसील बडलियास को क्रमोन्नत न करके छोटी सी ग्राम पंचायत सवाईपुर को सीधे ही तहसील मुख्यालय घोषित कर दिया। जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है। यज्ञ हवन में दिलीप सिंह राणावत, राजेंद्र पहाडिया, बाबूलाल पहाड़िया, मिट्ठू सेन, राकेश जयसवाल, विनोद कीर, सुंदरलाल स्वर्णकार, शिवप्रकाश पोरवाल, जगदीश पोरवाल, मूलचंद पहाड़िया, राधेश्याम पोरवाल, नवरत्न पोरवाल, महेश चतुर्वेदी, बनवारी लाल पोरवाल, किशन सुवालका, लादू दरोगानसहित कई ग्रामीण उपस्थित थें।