भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) शिक्षा विभाग ने शहर के गुलमंडी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में द्वितीय ग्रेड की शिक्षिका मधुबाला महाजन को राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों में भाग लेने पर 17 सीसीए की चार्जशीट थमाते हुए उसका मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर कर दिया गया। वही शिक्षिका ने नोटिस से नाराज होकर अपना इस्तीफा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार शहर के गुलमंडी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत द्वितीय ग्रेड की शिक्षिका मधूबाला महाजन पिछले कई महीनों से भाजपा द्वारा आयोजित पार्टी कार्यक्रमों में भाग ले रही थी। जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने महाजन की शिकायत विभाग के प्रमुख सचिव नवीन जैन एवं निदेशक कानाराम को की। जिस पर विभाग ने शिकायत की जांच करते हुए शिक्षिका महाजन को दोषी पाया एवं उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा डॉ. महावीर कुमार शर्मा को दिये। जिस पर डाॅ. शर्मा ने महाजन को 17 सीसीए का नोटिस थमाया। मगर शिक्षिका ने नोटिस लेने से मना कर दिया तो विभाग के अधिकारियों ने नोटिस को शिक्षिका के घर के बाहर जाकर चस्पा कर दिया। उधर शिक्षिका महाजन ने अपना इस्तीफा गुलमंडी विद्यालय जाकर प्रधानाध्यापिका उषा शर्मा को सौंप दिया।