भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने ज़िलाध्यक्ष बनने के बाद पहली नियुक्ति करते हुए भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता उम्मेद सिंह राठौड़ को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव विभाग के जिला संयोजक और पूर्व जिला महामंत्री भाजयुमो गोपाल तेली को सह संयोजक पद पर नियुक्ति देते हुए निर्देशित किया है कि वे भारतीय जनता पार्टी की ओर से ज़िला निर्वाचन अधिकारी भीलवाड़ा के समक्ष भाजपा का प्रतिनिधित्व कर चुनाव प्रक्रिया की बैठकों में भाग लेते हुए चुनाव से सम्बंधित सभी कार्य सम्पादित करें और और साथ ही प्रत्येक विधानसभा में भी विधानसभा संयोजक और सह संयोजक को नियुक्ति प्रदान करे।