क्रेडिट सोसायटी के राष्ट्रीय अधिवेशन में आने हेतु किया आमंत्रित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) सहकार भारती राजस्थान के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से भेट कर आगामी दिसंबर माह में प्रस्तावित क्रेडिट सोसायटी के राष्ट्रीय अधिवेशन में आमंत्रित किया । यह जानकारी देते हुए सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री सीए सुनील सोमानी ने बताया कि दिल्ली में क्रेडिट सोसाइटी का राष्ट्रीय अधिवेशन 2 ,3 सितंबर 2023 को होने वाला है। सहकार भारती राजस्थान संगठन की टीम आज राज भवन में महामहिम कलराज मिश्र से मिले और राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में पधारने के लिए निमंत्रण दिया। प्रदेश संगठन प्रमुख प्रदीप चौबीसा ने बताया कि इस अवसर पर देश भर के क़रीब दस हज़ार कार्यकर्ता बंधु प्रतिभागी होंगे। इस शुभ अवसर पर सर्व प्रकोष्ठ प्रमुख इंद्रेश कुमार गुप्ता, प्रदेश कोष प्रमुख हेमेंद्र शर्मा, प्रदेश सह कोष प्रमुख पुनीत सोमानी, क्रेडिट सोसायटी प्रकोष्ठ प्रमुख राजेंद्र जैन, जयेश शर्मा उपस्थित थे।