शाहपुरा में शामिल करने पर खेराड क्षेत्र की पंचायतो का विरोध , बाज़ार रहे बंद , स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का किया बहिष्कार , बस स्टैंड पर दिया धरना

0
599

माल का खेड़ा….. सोराज सिंह चौहान

मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 16 पंचायतो को मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अलग कर शाहपुरा जिले में जोड़ दिया गया। इसके विरोध के चलते आज क्षेत्र की खेराड क्षेत्र की जलीन्द्री,मांगटला,माल का खेड़ा पंचायत के संयुक्त तत्त्वाधान में क्षेत्र के आसपास के जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों ने स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले ध्वजारोहण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनुपस्थित रहकर शांतिपूर्ण तरीके से माल का खेड़ा बस स्टैंड पर धरना देकर विरोध किया। ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों के अनुपस्थित रहने से सभी संस्थाओं में सन्नाटा छाया रहा।

👇माल का खेड़ा में हो रहे विरोध के लिए वीडियो देखे 👇

माल का खेड़ा मांगटला,जलीन्द्री क्षेत्र के ग्राम वासियों ने अपनी दुकान, प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से माल का खेड़ा बस स्टैंड पर धरना दिया। इस दौरान क्षेत्र के आसपास के सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आमजन को अपनेअपने उद्बोधन से संबोधित कर, अपने अपने विचार रखें।

16 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में आम जनता मांडलगढ़ धरने में शामिल होने का निर्णय लिया गया। इसके बावजूद भी अगर सरकार उचित निर्णय नहीं करते हैं तो तीनों पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में यहां के समस्त व्यक्ति अपने मवेशियों, घर परिवार बच्चेबच्चों सहित पैदल जयपुर विधानसभा की ओर कुच पर मुख्यमंत्री आवास को घेराव करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता ग्रामीण मौजूद रहे।