बिजोलिया में हाईटेक तोर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह हुआ आयोजित , कार्यक्रम का चोराहो पर हुआ लाइव प्रसारण

0
1372

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता कार्यक्रम आज क़स्बे के राजकीय विधालय के नवीन भवन पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने सुबह सवा 9 बजे ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली । कार्यक्रम में क्षेत्र की शिक्षा , चिकित्सा , न्यायिक , सामाजिक सेवा एवं पुलिस सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 68 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया ।

👇 वीडियो देखे 👇

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा :

उपखंड स्तरीय समारोह में क्षेत्र की आधा दर्जन स्कूलो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए , इस दौरान विद्यालय के बच्चो द्वारा प्रस्तुत की गई प्रस्तुतियों पीटी , परेड , गीत गायन , अभिवादन एवं देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कस्बावसियो का समा बांधे रखा ।

पहली बार कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण :

उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने इस बार नई पहल करते हुए पहली बार कार्यक्रम को हाईटेक थीम पर आयोजित किया । जिसके तहत् क़स्बे के प्रमुख चोराहो पर कार्यक्रम से क्षेत्रवासियों को जोड़ने के लिए बिग स्क्रीन पर लाइव प्रसारण कराया गया । इसके लिए कोटा और बिजोलिया की टीम द्वारा समारोह स्थल पर ड्रोन के माध्यम से पूरे कार्यक्रम का कवरेज क्षेत्रवासियों तक लाइव प्रसारित किया गया एवं कार्यक्रम के दौरान पुष्प वर्षा की गई । क़स्बे के पंचायत चौक , तेजाजी का चौक एवं विद्यालय भवन पर कार्यक्रम प्रसारित किया गया ।

ये रहे मोजूद

उपखंड स्तरीय कार्यक्रम के दोरान प्रधान आशा देवी भील , उप प्रधान कैलाश धाकड , थानाधिकारी उगमाराम बैनीवाल , तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी , ज़िला परिषद सदस्य श्यामा मीणा , अंकित तिवाड़ी , सरपंच पूजा चंद्रवाल , उप सरपंच प्रेम देवी मेवाडा , पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजोरा , सीबीईओ दिलीप सिंह , उपप्रधानाचार्य कन्हैयालाल शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे ।