बिजोलिया ( कपिल विजय ) : थाना क्षेत्र के बेरिसाल गांव में सोमवार रात को अज्ञात चोरों ने किराने की दुकान के पीछे के हिस्से में की दीवार को तोड़कर दुकान से किराने के सामान एवं नकदी चुरा ली । जानकारी के अनुसार बेरीसाल गाँव में हीरालाल कुकरेजा की बालाजी चौराहे के नजदीक किराने की दुकान स्थित है , जहां सोमवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे के हिस्से की दीवार तोड़कर दुकान में रखे 25 हज़ार की लागत के किराना सामान एवं गले में रखें 3 हज़ार रुपये की नकदी चुरा ली।
हीरालाल को इसकी जानकारी सुबह जब दुकान खोली तो दुकान में जमा सामान गायब होने एवं दीवार के टूटा होने पर लगी । पीड़ित ने इस संबंध में बिजोलिया पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है । पुलिस ने मौका मुहायना कर आवश्यक जाँच शुरू की हैं ।



