बिजौलिया में मनाया गया अखंड भारत संकल्प दिवस:भारत माता की जय और वन्देमातरम की रही गूंज, बोले- अखंड भारत का सपना होगा पूरा

0
119

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में अखण्ड भारत दिवस का कार्यक्रम क़स्बे में आयोजित हुआ , जिसमें अखण्ड भारत का नक्शा बना, दीप प्रज्ज्वलित व हनुमान चालीसा पाठ कर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बजरंग दल प्रखड़ सयोंजक नारायण अहीर ने बताया कि बजरंग दल द्वारा कस्बे के तेजाजी मंदिर में खंडित भारत को पुनः अखण्ड भारत बनाने का संकल्प लिया गया। प्रखड़ अध्यक्ष गोपाल धाकड़ ने कहा कि हम भारतवासियों को आज भी सही इतिहास की जानकारी नहीं है। उन्होंने भारत के इतिहास से अवगत कराया ।

इस दौरान कार्यक्रमों मे जिला सत्संग प्रमुख हेमन्त गौड़ , नगर उपाध्यक्ष राजीव चित्तौड़ा , पूर्व प्रखड़ सयोंजक दीपक गौड़ , भावेश शर्मा , केशव सोनी , अक्षय सोलंकी , करण मेहरा , बादल सिंह , दीपक राजपूत , ऋषभ सिंह आदि कार्यकताओ मौजूद रहे