जहाजपुर विधायक प्रतिनिधि गोपाल सिंह नरूका बने अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष

0
159

माल का खेड़ा….. सोराज सिंह चौहान

श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जहाजपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मनोहर गढ़ के पूर्व सरपंच गोपाल सिंह नरूका जहाजपुर विधायक प्रतिनिधि ,ठिकाना रतनपुरा को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया। श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष भंवर सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपाल सिंह नरूका जीएसएस अध्यक्ष, सरपंच एवं अन्य कई सामाजिक पदों पर कार्य कर चुके हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी है। नरूका को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। क्षेत्र के समाज जनों द्वारा नरुका को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश भेज उज्जवल भविष्य की कामना की।