युवाओं ने दिखाई अपनी कला की प्रतिभा, जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव संपन्न

0
142

युवाओ की कला और प्रतिभाओ का शानदार प्रदर्शन देखकर दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान की संस्कृति लोक कलाओं को पुनर्जीवित करने तथा युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें प्रोत्साहित कर आगे लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा के अनुरूप राजस्थान युवा बोर्ड व जिला प्रशासन के तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आज राजीव गांधी ऑडिटोरियम में समापन हुआ। सरकार जिले की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने ताकि वह अपनी प्रतिभा को निखार सके और जीवन में आगे बढ़ सके और अपनी कला के बूते पर राजस्थान की कला और संस्कृति को देश विदेश में प्रदर्शित करें इसी उद्देश्य से आयोजित युवा महोत्सव के समापन पर आज राजीव गांधी ऑडिटोरियम मौसम के अंतिम दिन अपनी कला और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया जिसे देखकर दर्शक भी मंत्रमुग्ध हो गए तो वही युवाओं की कला में और हुनर मौसम में समा बांध दिया। कार्यक्रम में एडीपीसी समग्र शिक्षा योगेश पारीक एपीसी दिनेश कोली सत्यनारायण शर्मा कार्यक्रम अधिकारी व शिक्षक नेता नीरज शर्मा सुरेश कोली, राजेश शर्मा सहित समग्र शिक्षा कार्यालय के कार्मिक उपस्थित थे।

युवा प्रतिभाओं ने किया अपनी कला का प्रदर्शनमहोत्सव के दूसरे दिन समापन अवसर पर तबला बांसुरी मृगदम गिटार अलगोजा हारमोनियम वादन प्रतियोगिताएं हुई जिसमें युवा प्रतिभाओं ने एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसी तरह स्वास्थ्य संगीत कत्थक और भरतनाट्यम युवा छात्र छात्राओं ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया जिसे देखकर ऑडिटोरियम में मौजूद दर्शकगण बिचकित रह गए की जिले में भी ऐसी प्रतिभाएं हैं समूह गान में भी राजस्थानी लोक संस्कृति से उत्प्रोत लोकगीतों को राजस्थानी संगीत के साथ जब युवा कलाकारों ने अपने स्वर और तान छेड़ी तो ऑडिटोरियम तालिया से गूंज उठा इसके अलावा आज योग कला को मार्शल आर्ट और नाटक वन एक्ट प्ले मेड़ी युवा कलाकारों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। युवा महोत्सव के दौरान विजेता रहे प्रतियोगियों को आज मोमेंट और प्रशस्ति पत्र देखकर पुष्कृत किया गया

इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका आज हुई विधाओं अर्थात कला प्रतियोगिताओं में योग और मार्शल आर्ट में मुकेश कुमावत, दीपिका शर्मा, जगदीश शर्मा, रवि भांभी, नारायण जोशी तथा वाद्य वादन में योगेश चंद्र शर्मा, नीरज तिवारी, सुषमा पालीवाल, दिनेश वैष्णव, विद्याशंकर कीनरिया हरीश पंवार, कथक नृत्य भरतनाट्यम में मधु लढ़ा, डॉक्टर कल्पना शर्मा, सुमनलता और समूह लोग गायन में विद्या शंकर कीनरिया, श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर, सुमन लता पवार और वन एक्ट प्ले में विजयपाल वर्मा हरीश कुमार पवार तथा विश्वास पत्रिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई।