जीवन में सफलता पाने के लिए मानसिक शांति, सुकून और शारीरिक स्फूर्ति जरूरी : राजेंद्र गोखरू

0
75

जैन सोशल ग्रुप भीलवाड़ा मेन के सदस्यों ने लिया पिकनिक का आनंद

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारी व सदस्यों ने ग्रुप अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू के नेतृत्व में किंग्स आइसलैंड वॉटरपार्क, बिजयनगर पहुंचकर हर्षोल्लास के साथ सपरिवार पिकनिक मनाया। ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू ने पिकनिक में शामिले हुए सदस्यो से कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए मानसिक शांति, सुकून और शारीरिक स्फूर्ति जरूरी है, तभी एकाग्रता आती है। तनावमुक्त माहौल से जीवन आनंदमय हो जाता है और बेहतर परिणाम हासिल होते हैं। इसके लिए उनका गीत-संगीत और विभिन्न मनोरंजक स्पर्धाओं से जुड़ाव आवश्यक है। राजेंद्र गोखरू ने यह भी बताया की सभी सदस्यों ने विजयनगर स्थित नाकोड़ा पारसनाथ मंदिर में भक्ति व भजन संध्या का आनंद लिया। सचिव सुनील नाहर ने कहा की कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र उच्चारण से हुई। तत्पश्चात विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक, ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताए आयोजित हुई. प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को ग्रुप द्वारा अभिनंदन किया गया।
ग्रुप के प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब ने बताया की निर्मल खजांची, प्रदीप सांखला, नवीन बागरेचा आदि ने व्यवस्थाओं मे सहयोग किया।
इस दौरान संपत जैन, विनोद सिंघवी, ललित डोसी, अनिल चौधरी, ललित लोढ़ा, सुनील मेहता, संजय सिसोदिया, पारस जैन, निर्भीक गांधी, अनिल जैन, बलवंत रांका, रोबिन मेहता, श्रीमती पुष्पा गोखरू, सीमा नाहर, शकुंतला सांखला, दीपा सिसोदिया, अलका बंब, मधु लोढ़ा, मनीषा खजांची, निर्मला डोसी, रचना मेहता, इंदु चौधरी, रवित्ता सोनी, सीमा बाफना, अर्चना मेहता, समता जैन आदि उपस्थित थे।